Indian bowlers performed well in the just concluded ICC Champions Trophy 2017 except for their performance in the final against Pakistan. Here is an analysis of Indian bowlers in the tournament.
चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मैच को छोड़ दें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने, लेकिन भारत के ट्रंप कार्ड कहे जाने वाले आर. अश्विन इस पूरे टूर्नामेंट में असफल साबित हुए. आइये देखते हैं कैसा रहा भारतीय गेंदबाज़ो के लिए मिनी वर्ल्ड कप